काहिरा। उत्तरी मिस्र में एक ट्रेन के पटरी से उतरने से 11 लोगों की मौत हो गई और अन्य 98 घायल हो गए।
मिस्र के स्वास्थय मंत्रालय ने बताया कि ट्रेन दुर्घटना रविवार को हुई। अल अरेबिया ब्रॉडकास्टर ने बताया कि काहिरा के उत्तर में स्थित क़ालूबिया में हुई इस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई, जब एक ट्रेन मानसौरा शहर से काहिरा की ओर जाते समय अचानक से पटरी से उतर गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने हालांकि अपने बयान में बताया कि ट्रेन के पटरी से उतरने से 11 लोगों की मौत हो गई है और अन्य 98 घायल हो गए है। मिस्र के रेलवे प्राधिकरण के अनुसार इस दुर्घटना में ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर कर पलट गए थे।
मिस्र में हाल के सप्ताहों में ट्रेन दुर्घटना की यह तीसरी घटना है। इससे पहले सप्ताह उत्तरी मिस्र के शारकिया में ट्रेन के पटरी से उतरने से कम से कम 15 लोग घायल हो गए थे। पिछले महीने उत्तरी सोहाग प्रांत में दो ट्रेनों की भिडंत में 19 लोगों की मौत हो गई थी और 185 से अधिक लोग घायल हो गए थे।