नई दिल्ली। राजधानी में शनिवार को औरंगजेब लेन के साइनबोर्ड्स को विरूपित कर गुरु तेग बहादुर का पोस्टर लगाने के आरोप में पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह 5.40 बजे सूचना मिली थी कि औरंगजेब लेन और तुगलक रोड पर कुछ लोग जमा हुए हैं। मौके पर पहुंचने के बाद, पुलिस कर्मियों ने पाया कि अनुराधा भार्गव (30) के नेतृत्व में 11 लोगों ने औरंगजेब लेन के साइनबोर्ड को विरूपित कर दिया था और उस पर गुरु तेग बहादुर लेन लिखा एक पोस्टर चिपका रहे थे।
अधिकारी ने कहा कि सभी को हिरासत में ले लिया गया और तुगलक रोड थाने ले जाया गया। अनुराधा भार्गव हरियाणा के करनाल की रहने वाली हैं और पेशे से वकील हैं।