नयी दिल्ली । सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के उद्देश्य से कृषि मंत्रालय की 11 योजनाओं को ‘हरित क्रांति कृषि उन्नति योजना’ में शामिल कर लिया है और इसके लिए वर्ष 2019 .. 20 तक 33269.976 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की आज यहां हुयी बैठक में कृषि मंत्रालय के इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी । कृषि के विकास केे लिए वैज्ञानिक तरीके से खेती और इससे संबद्ध योजनाओं को नयी योजना में शामिल किया गया है जिससे किसानों को उत्पादन , उत्पादकता और उत्पादों का अच्छा मूल्य मिल सके और उनकी आय बढ सके। इस योजना के तहत तीन वित्तीय वर्ष 2017..18 सें 2019..20 तक कुल 33269.976 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे।