अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुरा के नावली में धन के लालच में एक 11 साल के बच्चे की बलि का मामला सामने आया है।
घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया। माना जा रहा है कि जमीनी विवाद तथा धन के लालच में इस 11 बच्चे की निर्मम हत्या कर बलि चढ़ाई गई है।
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि निर्मल के अपहरण की रिपोर्ट शनिवार को मालाखेड़ा थाने में दर्ज हुई थी और आज इसका शव सरसों के खेत में पड़ा हुआ मिला है, प्रथम दृष्टया यह है बलि का मामला लग रहा है।
उन्होंने बताया कि अभी अनुसंधान जारी है कल मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। अपहरण के मामले में दो आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया हुआ है।
उप पुलिस अधीक्षक शफात खान ने बताया कि नावली में शनिवार को एक 11 वर्षीय बच्चे के अपहरण का मामला दर्ज हुआ था। मृतक बालक निर्मल पुत्र रघुवीर का शव आज सरसो के खेत में मिला है। बच्चे की नाक, कान कटे हुए हैं। नाखून भी खाल सहित काटे गए हैं। माथे में तिलक लगा हुआ है।
परिजनों के अनुसार शनिवार को कोटपूतली निवासी एक तांत्रिक ने इस बाबत मृतक के ताऊ निशा बैरवा को फोन भी किया था कि तुम्हारे जो मुकदमा चल रहा है उसको वापस ले लो और मेरे पक्ष के जीतू, महेंद्र ,बाला साहेब, गिर्राज, नंदा, बद्री, गुल्ली, सुरता राम के तीन सेड डालने दो वरना तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी या तुम्हारे लड़के की हत्या कर दी जाएगी। जिसके चलते शनिवार को ही मेरे पुत्र निर्मल को अपहरण कर ले गए और सरसों के खेत में उसकी हत्या कर दी।