Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
गुजरात में कोरोना के 116 नए मामले, दो की मौत - Sabguru News
होम Gujarat Gandhinagar गुजरात में कोरोना के 116 नए मामले, दो की मौत

गुजरात में कोरोना के 116 नए मामले, दो की मौत

0
गुजरात में कोरोना के 116 नए मामले, दो की मौत
368 deaths and 6245 infected with corona in gujarat
116 new corona cases and two killed in Gujarat
116 new corona cases and two killed in Gujarat

गांधीनगर। गुजरात में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 116 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 378 हो गयी है तथा दो और लोगों की मौत हो जाने के बाद मरने वालों का आंकड़ा 19 हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव जयंती रवि ने शुक्रवार शाम बताया कि पिछले 24 घंटे में अहमदाबाद में 55, वडोदरा में 37, राजकोट में पांच, भरूच में सात, भावनगर में चार, सूरत में तीन, कच्छ और पाटण में दो-दो और गांधीनगर में एक नये मामले आये हैं। जिनमें 36 महिलाएं और 80 पुरुष हैं तथा कुल नए मामले 116 हैं। राज्य में संक्रमित मामलों की संख्या अब बढ़कर 378 हो गयी है। कोरोना वायरस से 33 में से अब तक 19 जिले प्रभावित हैं।

रवि ने बताया कि 40 साल के एक पुरुष की अहमदाबाद में तथा 81 साल के एक पुरुष की गांधीनगर में मौत होने से राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हो गयी है। जो कि क्रमश: एक किडनी और दूसरा रक्तचाप तथा मधुमेह की बीमारी से भी पीड़ित था। अस्पताल में भर्ती लोगों में से अब तक कुल 33 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गयी। वेन्टीलेटर पर तीन मरीज हैं और 323 लोगों की हालत स्थिर है।

अहमदाबाद में अब तक सर्वाधिक 197, वडोदरा में 59, सूरत में 27, भावनगर में 22, राजकोट में 18, गांधीनगर और पाटण में 14-14, भरूच में सात, कच्छ में चार, पोरबंदर में तीन, छोटाउदेपुर, आणंद, महेसाणा और गिर-सोमनाथ में दो-दो तथा दाहोद, साबरकांठा, जामनगर, मोरबी और पंचमहाल में एक-एक मामला है जिनमें 33 लोगों ने विदेशों में और 32 लोगों ने देश में यात्रा की है तथा 313 अन्य स्थानीय हैं।

राज्य में 12 हजार 352 लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है। उसमें से 1170 लोग सरकारी अस्पतालों में क्वारंटीन में और 11 हजार 15 लोगों को घरों में और 167 लोगों को निजी क्वारंटीन में रखा गया है। अब तक कुल 7718 लोगों के टेस्ट किए गये जिनमें 7237 की रिपोर्ट निगेटिव और 378 की पॉजिटिव हैं तथा 103 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। पिछले 24 घंटे में 1519 लोगों की जांच की गयी। उनमें 1300 रिपोर्ट निगेटिव, 116 लोगों के पॉजिटिव और 103 की रिपोर्ट अभी आनी शेष है।

प्रदेश के शहरों में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए अहमदाबाद शहर में क्लस्टर 14 इलाकों, राजकोट, भावनगर, सूरत और वडोदरा में दो-दो कुल 22 इलाकों में संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है। जहां 138 टीमों द्वारा 98 हजार 401 लोगों का सघन सर्वे किया जा रहा है। राज्य में क्लस्टर क्वारंटीन शुरू किया गया है। इस रोग के चिन्हित लोगों को ढूंढ-ढूंढकर उनका उपचार किया जा रहा है।