डेहरी ऑन सोन। बिहार में रोहतास जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर पुलिस ने अपराधियों के गिरोह को संरक्षण देने वाला समेत 12 लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि हाल के महीनों में जिले के सासाराम एवं अन्य जगहों पर तथा दवा व्यवसाई से लूट के बाद से पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में पता चला कि कोढ़ा गिरोह के अपराधी डेहरी नगर थाना के सुआरा गांव में किराए का मकान में रहकर रोहतास एवं आसपास के जिलों में अपराध को अंजाम दे रहे हैं।
सिंह ने बताया कि सर्विलांस के जरिये कल रात अपराधियों के सासाराम नगर थाना क्षेत्र के बाजार समिति तकिया में आने की सूचना मिली। सूचना मिलते पुलिस ने तकिया बाजार के पास अपराध की योजना बनाते 10 अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियो में कोढ़ा गिरोह के कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुरबगंज के रहने वाले हर्ष कुमार उर्फ सतीश, चंदू कुमार, राकेश कुमार, पप्पू यादव, राहुल यादव, आकाश कुमार शामिल है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन सभी के अलावा पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में राजगंज थाना क्षेत्र के झांझीपाड़ा निवासी मुकेश ग्वाला उर्फ शंकर एवं उसके स्थानीय सहयोगी अमन कुमार, शशि कुमार उर्फ बॉबी तथा सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी पिस्तौल, एक देशी कट्टा, दो खाली मैगजीन, एक एयर पिस्तौल, दो जिंदा गोली, 13 मोबाइल फोन, लोहे का फाइटर, कुल 35 सिम कार्ड, एक पल्सर बाइक और 13 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है।
सिंह ने बताया कि गिरफ्तार कोढ़ा गिरोह के अपराधियो की निशानदेही पर डेहरी नगर थाना के सुआरा गांव से इन अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप में मुन्ना सिंह एवं संतोष सिंह को गिरफ्तार किया गया। इसी के मकान में अपराधी किराए पर रहकर जिले व आसपास के जिलों में अपराध को अंजाम दे रहे थे। इनके मकान से सासाराम के दवा व्यवसाई की लूट के लिए इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियो ने सासाराम में तीन लूट, औरंगाबाद में 18 लाख रुपये की लूट, अरवल में पेट्रोल पंप के पास दो लाख की लूट एवं तीन दिन पूर्व भोजपुर के पीरो में दो लाख रुपये की लूट के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। साथ ही अपराधियो ने बिहार के अलावा झारखंड और छतीसगढ़ में भी लूट की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात बतायी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।