पुणे। महाराष्ट्र के पुणे के पिरांगुट इलाके में रसायन के एक कारखाना में भीषण आग लगने से कम से कम 12 कामगारों की मौत हो गई और 15 अन्य लापता हो गए।
पिरांगुट एमआईडीसी के उरावाडे इलाके में एसवीएस एक्वा कंपनी में सोमवार करीब 5 बजे आग लगी। आग लगने के बाद आठ दमकल वाहन मौके पर भेजे गए और कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के बाद पुणे ग्रामीण पुलिस के साथ मिलकर तलाश एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया है।
पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (पीएमआरडीए) के अग्निशमन प्रमुख देवेंद्र पोटफोडे ने बताया कि दमकल कर्मियों ने अब तक 12 शव बरामद किए हैं जबकि 15 अन्य कामगार लापता हैं।
पीएमआरडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुहास दिवासे ने कहा कि हमारा प्राथमिक उद्देश्य आग को बुझाना था जो पूरा हो चुका है। शव पूरी तरह जल गए हैं इसलिए चिकित्सा परीक्षण के बाद उनकी पहचान का पता चल सकेगा।
एसवीएस एक्वा के निदेशक निकुंज शाह ने कहा कि यह फर्म पानी के शुद्धीकरण के लिए आवश्यक रसायनों के निर्माण का कार्य करती है। ये रसायन ज्वलनशील नहीं होते हैं। हमें संदेह है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। कुछ कामगार अभी भी अंदर फंसे हुए हैं।