जकार्ता। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता को पूर्वी जावा शहरों को जोड़ने वाले टॉल मार्ग पर सोमवार की सुबह कुछ वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से 12 लोगों की मौत हो गई।
पश्चिमी जावा के मजेलेंग्का यातायात पुलिस की प्रमुख अतिक सुस्वंती ने कहा कि इस दुर्घटना में एक बस, एक ट्रक और वैन कारें शामिल थीं। यह भीषण हादसा उस समय हुआ जब एक बस अचानक विपरित लेन में घुस गयी और जकार्ता की ओर जाने वाले कुछ वाहनों में टक्कर मार दी।
उन्होंने एक वक्तव्य में बताया कि दुर्घटना का कारण बनी बस जकार्ता से सिरेबॉन जा रही थी। बस ड्राइवर को नींद आ रही होगी या फिर उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया होगा। बस अचानक विपरित लेन में जा घुसी तथा दो वैनों और ट्रक में सीधी टक्कर मार दी। हादसे में कई लोग घायल भी हो गए।
उन्होंने बताया कि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जबकि 10 अन्य मामूली तौर पर घायल हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।