Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अहमदाबाद : कपडे के गोदाम में आग से अब तक 12 की मौत, 10 घायल - Sabguru News
होम Gujarat Ahmedabad अहमदाबाद : कपडे के गोदाम में आग से अब तक 12 की मौत, 10 घायल

अहमदाबाद : कपडे के गोदाम में आग से अब तक 12 की मौत, 10 घायल

0
अहमदाबाद : कपडे के गोदाम में आग से अब तक 12 की मौत, 10 घायल

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद शहर के नारोल क्षेत्र में कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है जबकि घायलों का आंकड़ा 10 पर पहुंच गया है।

एलजी अस्पताल के डॉ. शैलेषभाई ने गुरूवार को बताया कि नानूकाका एस्‍टेट में स्थित कपड़े के गोदाम में बुधवार लगी आग में झुलस कर मरने वालों की संख्या 12 तक पहुंच गई है। जबकि अन्य 10 घायल लोगों का उपचार किया जा रहा है।

मृतकों की पहचान कलुवा बुन्दु (41), युनुसभाई मलेक (52), मुस्तुफा अ. सैयद (51), रामाराव दे देवाशी (26), नितिन अ परमार (24), मथुरभाई ह. चावडा (25), हितेश म परमार (15) और महिलाएं नजमुनिशा मो इ शेख (40), रागिणी जु क्रिश्चन (50), रंजनबेन वि. गोडिया (18) तथा जेकलीन रा क्रिश्चन (17) के रूप में हुई है।

इसबीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शोक जताया है और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा दुख व्यक्त किया है तथा राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अहमदाबाद में आग दुर्घटना में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

रूपाणी ने इस दुर्घटना की जांच के लिए श्रम एवं रोजगार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विपुल मित्रा और गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (जीपीसीबी) के चेयरमैन संजीव कुमार को नियुक्त किया है। दुर्घटना की जांच कर राज्य सरकार को तत्काल रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

उन्होंने इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले मृतकों के आश्रितों को राज्य सरकार की ओर से चार-चार लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।