पणजी। गोवा की राजधानी पणजी में बुधवार से शुरू हुए 50वें अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह में मशहूर फिल्म निर्देशक मृणाल सेन, चर्चित अभिनेता नाटककार गिरीश कर्नाड, लोकप्रिय संगीतकार खय्याम समेत 12 फिल्मी हस्तियों को विशेष श्रद्धांजलि दी जा रही है जिनका पिछले दिनों निधन हो गया।
जिन फिल्मी हस्तियों को विशेष श्रद्धांजलि दी जा रही है उनमें जाने माने हास्य कलाकार एवं संवाद लेखक कादर खान, चर्चित अभिनेत्री विद्या सिन्हा भी शामिल हैं। नौ दिन तक चलने वाले इस समारोह में इन दिवंगत कलाकारों की फिल्में दिखाई जा रही हैं।
मृणाल सेन की भुवन शोम, गिरीश कर्नाड की कन्नोरू हेगादिथी, खय्याम के संगीत वाली मशहूर फिल्म उमराव जान, विद्या सिन्हा की रजनी गंधा, राजकुमार बड़जात्या की लोकप्रिय फ़िल्म हम आपके हैं कौन, मिस्टर नटवरलाल के फाइट सीन को दिखाने वाले निर्देशक वीरू देवगन की फूल और कांटे, बंगला की प्रसिद्ध अभिनेत्री रूमा गुहा ठाकुरता की फ़िल्म गण शत्रु (जिसके निर्देशक सत्यजीत रे थे), कादर खान के संवाद वाली फिल्म हम दिााई जाएगी।
इसी तरह असमिया फ़िल्म के जाने माने अभिनेता बीजू फूकन की फ़िल्म अपरूप (निर्देशक जानहू बरुआ), मलयालम फिल्मों के प्रसिद्ध फोटोग्राफर एम जे राधाकृष्ण की फ़िल्म वेली मारांगल, भारतीय एनिमेशन के जनक राम मोहन की फ़िल्म कृष थ्री और बाल्टी बॉय के आलावा फिल्म इतिहास विद एवं सत्यजीत रे की मित्र विजया मुले की दो फ़िल्म एक अनेक और एकता तथा द टाइडल बोर दिखाई जा रही है। इन अदभुत कलाकारों संगीतकारों निर्देशकों ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में उल्लेखनीय योगदान दिया है और अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ भी रहे हैं।