अजमेर। अजमेर जिले की नसीराबाद घाटी पर आज राजस्थान परिवहन निगम की दो बसों के आमने सामने टकरा जाने से एक बस चालक सहित 12 से अधिक यात्री घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरदारशहर-चित्तौड़ के बीच चलने वाली रोडवेज की बस एवं एक अन्य रोडवेज बस नसीराबाद घाटी मोड़ पर मोटरसाइकिल चालक को बचाने के चक्कर में आपस में टकरा गई।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नसीराबाद के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां करीब छह घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना में गंभीर रूप से घायल बस चालक को 108 एम्बुलेंस के जरिए अजमेर के जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय लाया गया जहां उसका इलाज जारी है।
परिचालक रामचन्द्र गुर्जर ने बताया कि घाटी पर तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में नसीराबाद मोड़ पर रोडवेज की बस अनुबंधित बस से टकरा गई। बस में करीब 35 सवारी यात्रा कर रही थी।