काबुल अफगानिस्तान के पूर्वी नंगरहार प्रांत में सेना के साथ रात भर चली लड़ाई में 12 तालिबानी लड़ाके मारे गये।
अफगानिस्तान की विशेष यूनिट 201 सेलाब कॉर्प्स ने रविवार को एक बयान में कहा कि नंगरहार प्रांत में खोगानी जिले के वज़ीर तांग क्षेत्र में सेना ने पिछली रात सेना के तोपो और हवाई हमले में तालिबान के रेड यूनिट के 12 लड़ाके मारे गये और सेना ने आतंकवादियों के तीन वाहनों को भी नष्ट कर दिया।
अफगानिस्तानी सेना से मिली जानकारी के अनुसार तोपो से हुयी गोलाबारी में सात तालिबानियों की मौत हुयी, जबकि पांच अन्य हवाई हमले में मारे गए।
उल्लेखनीय है कि तालिबान ने 2016 में रेड यूनिट का गठन किया था और यह आधुनिक हथियारों से लैस होती है। ये यूनिट सरकारी सैनिकों से लड़ने के लिये खास रणनीति के तहत रात का उपयोग करते है।