अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती गंभीर कोविड़ मरीजों के लिए बारह यूनिट प्लाज्मा उपलब्ध है।
सामूहिक चिकित्सालय संघ के प्राचार्य डॉ. वीर बहादुर सिंह के अनुसार दो सितंबर से चिकित्सालय में शुरू हुए प्लाज्मा ड़ानेशन केंद्र पर अब तक 34 यूनिट प्लाज्मा एकत्रित हुआ जिसमें से अति गंभीर 22 कोरोना मरीजों की प्लाज्मा थैरेपी की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि एक संक्रमित होकर ठीक हुए मरीज के जरिए प्राप्त प्लाज्मा से दो यूनिट प्लाज्मा तैयार किया जाता है। अभी तक 17 कोरोना ग्रसित ठीक हुए मरीजों से प्लाज्मा प्राप्त हुआ।
प्राप्त प्लाज्मा को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती 22 मरीजों को प्लाज्मा लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के बाद स्वस्थ हुए मरीज के रक्त से मशीन द्वारा केवल प्लाज्मा ही प्राप्त किया जाता है जिसमें एंटी बॉडी तत्व की विद्दमानता होती है।