Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
12 year old raped by 30 people over 2 years in kerala - Sabguru News
होम Breaking नाबालिग लड़की से दो साल में 30 लोगों ने किया रेप, फिर भी कहा- सॉरी अम्‍मा

नाबालिग लड़की से दो साल में 30 लोगों ने किया रेप, फिर भी कहा- सॉरी अम्‍मा

0
नाबालिग लड़की से दो साल में 30 लोगों ने किया रेप, फिर भी कहा- सॉरी अम्‍मा
12 year old raped by 30 people over 2 years in kerala
12 year old raped by 30 people over 2 years in kerala
12 year old raped by 30 people over 2 years in kerala

नाबालिग लड़कियों से रेप के दुनिया भर से मामले सामने आते रहते है। लेकिन केरल के एक मामले ने पूरी दुनिया ने अपना ध्यान खिंचा है। यह एक नाबालिग लड़की से दो साल में 30 लोगों ने रेप किया। इसकी जानकारी अच्छे से माता-पिता को होने के बावजूद भी बच्ची ने कहा – ‘सॉरी अम्‍मा’ ।

जी हाँ, जब शनिवार को नाबालिग पीड़‍िता को अधिकारी शेल्‍टर होम ले जा रहे थे, उस समय जाते-जाते उसने अपनी मां से इस तरह माफी मांगी। क्योंकि उसके परिवार की आर्थिक हालात बहुत खराब हैं। पिता बेरोजगार और दादी बीमार रहती है। बच्ची को चिंता थी कि अगर उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया तो परिवार और संकट में फंस जाएगा। लेकिन बच्ची को यह अहसास तक नहीं कि उसका दो सालो से यौन शोषण किया जा रहा है।’

बच्ची ने किया खुलासा
इस लड़की ने अपने साथ हो रहे यौन शोषण के बारे में बताया कि इसकी शुरुआत मात्र 10 साल की उम्र में हुई थी। जब कक्षा 8 की इस छात्रा ने काउंसलिंग सेशन में अपने साथ हुई इस घिनौनी हरकत के बारे में बताया। काउंसलर ने बताया, वे किराये के मकान में रहते है। सबसे पहले उसके पिता के एक दोस्‍त ने बच्ची का शारीरिक शोषण किया, यह व्‍यक्ति उसके परिवार को पैसे दिया करता था। इसके बाद लोग भी बच्ची का यौन शोषण करने लगे। एक तीसरा व्‍यक्ति भी था जो इन सभी लोगों से पैसों की वसूली करता था, इस शख्‍स को पीड़‍िता नहीं जानती थी। उन्होंने आगे बताया कि लड़की का पिता बेरोजगार होने कि वजह से पहले उसने मां को देह व्‍यपार में धकेला।’

वहीं पुलिस पुरे मामले की जाँच कर रही है। बच्ची का मेडिकल करवाया जा रह है। पुलिस ने उन इन दो लोगों पर पॉक्‍सो ऐक्‍ट और आईपीसी की धारा 354 , 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया।