Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
1200 patients got checked in free medical camp in sirohi - Sabguru News
होम Latest news सिरोही में निशुल्क शिविर में 1200 मरीजों की जांच और उपचार

सिरोही में निशुल्क शिविर में 1200 मरीजों की जांच और उपचार

0
सिरोही में निशुल्क शिविर में 1200 मरीजों की जांच और उपचार
सिरोही में अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित शिविर में जांच करते चिकित्सक।
सिरोही में अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित शिविर में जांच करते चिकित्सक।

सबगुरु न्यूज/सिरोही। उदयपुर के पैसिफिक इंसिटीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंजेस उमरड़ा द्वारा एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन सिरोही में किया गया।

शिविर में फेलो ऑफ इंडियन कॉलेज ऑफ फिजिशियन की मानद उपाधि से सम्मानित वाइस चांसलर जेके छापरवाल व उनकी टीम ने भारी संख्या में आये रोगियों का उपचार किया गया। जहां जनरल मेडिसिन, नाक कान गला रोग,मानसिक रोग,शिशु, ह्रदय,मस्तिष्क, हड्डी,गेस्ट्रोलोजी, त्वचा रोग स्त्री रोग ,नेत्र रोग के अलावा दंत विभाग के चिकित्सकों ने रोगियों का इलाज किया।

उक्त शिविर श्रीमति राजकुंवर प्रकाशचंद अग्रवाल वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री अग्रेसन दिव्यांग संस्थान सिरोही में  शिविर  का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लीला देवी अग्रवाल थे। अग्रवाल ने बताया कि लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराकर उन्हें जो राहत मिलती है उससे हमे सुकून मिलता है। केम्प प्रभारी धर्मेंद्र टांक ने बताया कि सिरोही में आयोजित केम्प में श्री अग्रेसन दिव्यांग सेवा संस्थान के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार गुप्ता, नरेंद्र अग्रवाल गोयली, नरेंद्र जैन, संजय अग्रवाल  प्रमुख ट्रस्टी, अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल, बाल किशन अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, जितेंद्र एरन, विपिनअग्रवाल , संजय अग्रवाल सिरोही,  मुकेश अग्रवाल गोयली , एडवोकेट दिनेश गोयल, मनीष अग्रवाल, रामावतार शर्मा, देवीसिंह, हिम्मत पटेल, आराधना गुप्ता, मीना अग्रवाल , वर्षा सेन, हेमा माली पुष्पा कंवर ने सेवाएं दी।

सुनिल गुप्ता ने बताया कि केम्प में 1200 से अधिक रोगियों का उपचार किया गया। पैसिफिक हॉस्पिटल उमरड़ा की तरफ से दो दर्जन से अधिक चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ के अलावा कई लोगों ने अपनी सेवाएं दी। ट्रस्ट द्वारा सभी मेडिकल टीम का माल्यार्पण तिलक एवम् स्मृति चिन्ह के साथ बहुमान किया गया। प्रबंधन समिति ने सहयोग के लिए निजी विद्यालयों के संगठन के अध्यक्ष टी एल टी विद्यालय गोयली के भवानी सिंह  एवम्  श्री रूपराजत विद्यालय के निरंजनसिंह राठौड़ का बसों की सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए आभार प्रकट किया।