Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
122 Trainee recieved certificate of skill in health sector - Sabguru News
होम Latest news सिरोही : 122 प्रशिक्षु महिलाओं को दिया कौशल प्रमाण-पत्र

सिरोही : 122 प्रशिक्षु महिलाओं को दिया कौशल प्रमाण-पत्र

0
सिरोही : 122 प्रशिक्षु महिलाओं को दिया कौशल प्रमाण-पत्र
प्रषिक्षुओं को प्रमाणपत्र वितरण के दौरान मौजूद जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया।
प्रषिक्षुओं को प्रमाणपत्र वितरण के दौरान मौजूद जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया।
प्रषिक्षुओं को प्रमाणपत्र वितरण के दौरान मौजूद जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। अपोलो म्यूनिख इंश्योरेंस की तरफ से रोशनी कार्यक्रम के तहत बुधवार को सिरोही पेरामेडिकल के क्षेत्र में प्लेसमेंट लिंक्ड कौशल पाने वाली 122 प्रशिक्षित महिलाओं को प्रमाण प्रत्र दिए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख पायल पारसरामपुरिया थीं।

परसरामपुरिया ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा की ऐसे कार्यक्रम भविष्य में आगे होते रहने चाहिए जो समाज की जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करें।

अपोलो म्युनिक हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के हेड लर्निंग एंड डेवलपमेंट साहिल अरोरा ने बताया कि सीएसआर श्रोशिनीश् के जरिए अब तक राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड व आंध्र प्रदेश की महिलाओं को स्वास्थ्य सेवा उधोग में प्रशिक्षण के बाद रोजगार दिया जा चुका है।

सिरोही में प्रशिक्षण प्राप्त सभी महिलाओं का भी प्लेसमेंट सिरोही के ही विभिन्न अस्पतालों में हो चुका है। सिरोही के रौशनी प्रोजेक्ट के नियोक्ता, डॉ त्रिवेदी, सत्यम अस्पताल और नीमा राम चौधरी अबुराज, पीयुसी सेन्टर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में लोक भारती संस्था के सीईओ नितिन सेठ, जनपाल सिंह, हरमंदिर सिंह सहित अभिभावक व छात्राएं उपस्थित थे।