जयपुर । राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने गुरूवार को राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की मार्च-मई 2019 की कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया।
उन्होंने बताया कि परीक्षा पणिाम 34.82 प्रतिशत रहा। परीक्षा में जयपुर प्राक्रम सिंह शेखावत ने पुरुष वर्ग में 87.20 प्रतिशत और महिला वर्ग में श्रीगंगानगर की वीनस विश्नोई ने 81़ 80 प्रतिशत अंकों के साथ राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया। श्री डोटासरा ने दाेनों को फोन पर बधाई देने के साथ ही दोनों को राज्य सरकार ओर से 21-21 हजार रूपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करक एकलव्य एवं मीरा पुरस्कार से सम्मानित करने की भी घोषणा की।
उन्होेंने परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद ओपन स्कूल की मार्च-मई 2019 की कक्षा 12वीं में कुल 61 हजार 181 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, इनमें से 60 हजार 709 ने परीक्षा दी। परीक्षा में 21 हजार 138 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें 11 हजार 810 महिलाएं तथा नौ हजार 328 पुरूष परीक्षार्थी रहे हैं। महिला अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम इस बार पुरूषों की तुलना में 9.45 प्रतिशत अधिक रहा है।
डोटासरा ने इस अवसर पर बताया कि राज्य सरकार ने स्टेट ओपन स्कूल परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली महिला एवं पुरूष अभ्यर्थियों को दिए जाने वाले मीरा एवं एकलव्य सम्मान की राशि इस बार बढ़ाकर दी जा रही है। उन्होंन कहा कि ऐसे परीक्षार्थी जो औपचारिक पढ़ाई किसी कारण से जारी नहीं रख सकते हैं, उनके लिए ओपन स्कूल सतत पढ़ाई जारी रखने का बेहतरीन माध्यम है।