इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के एटॉक जिले में गुरुवार सुबह एक बस के खाई में गिर जाने से 13 लोगों की मौत हो गयी और 30 अन्य घायल हाे गए।
पुलिस ने बताया कि एटॉक जिले के हसन अब्देल इलाके में एक बस के सुपरहाइवे से फिसल कर खाई में गिर जाने से 13 लोगों की मौत हो गई। बस में 59 लोग सवार थे। वह स्वात से लाहौर जा रही थी।
पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और शवों तथा घायलों को दो अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचा दिया है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि घायलों में से कम से कम पांच की हालत नाजुक है जिसके कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
पुलिस ने बताया कि हादसा गीली और फिसलन भरी सड़क पर लापरवाही से तेज रफ्तार वाहन चलाने के कारण हुआ। दुर्घटना में घायल एक यात्री ने बताया कि बस का चालक मोबाइल पर बातचीत भी कर रहा था जिसके कारण यह हादसा हुआ।