आबिदजान। पश्चिमी अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट में भूस्खलन के कारण कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए तथा कई अन्य लापता हो गए। आइवरी कोस्ट की राष्ट्रीय पुलिस ने गुरुवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।
वक्तव्य के मुताबिक आबिदजान शहर के नजदीक अनयामा में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ जिसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। खराब मौसम के कारण लापता लोगों की खोज करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि आइवरी कोस्ट में जून में वर्षा ऋतु के दौरान इस बार भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति भी पैदा हो गई है।