ब्राज़ाविल। डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के एक शहर में इस्लामिक स्टेट से जुड़े एक इस्लामिक आतंकवादी संगठन के हमले में 13 लोगों की मौत हो गई तथा दस से अधिक लोग घायल हो गए।
स्थानीय मीडिया के अनुसार पूर्वोत्तर किवु प्रांत में रविवार को इस्लामवादी समूह एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेस ने बेकसूर लोगों पर हमला किया जिससे 13 लोगों की मौत हो गई।
स्थानीय निवासी महिंदो वुकुलु ने मीडिया को बताया, आतंकवादियों ने किवू प्रांत की सीमा पर स्थित नदलया शहर में हमला किया है। शुरूआती अनुमान के अनुसार चर्च में किये गए इस हमले में महिला समेत 13 लोगों की मौत हो गई तथा 12 घायल लोगों को अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है।
इस हमले के बाद लोगों ने अपने घरों को छोड़ना शुरू कर दिया है और इलाके में अनिश्चितता का माहौल है।