देहरादून । सत्रहवीं लोकसभा के लिए पहले चरण के चुनाव में गुरुवार को उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्वक शुरू हो गया है। सुबह सात बजे शुरू होने के बाद नौ बजे तक कुल 13.34 प्रतिशत मतदान हुआ है।
सुबह 7:00 बजे राज्य के सभी पांच लोकसभा क्षेत्रों अल्मोड़ा-पिथौरागढ़, नैनीताल-उधमसिंह नगर, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी और हरिद्वार में मतदान शांतिपूर्वक शुरू हुआ। राज्य के कुल 77 लाख, 65 हजार, 423 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 40 लाख, 53 हजार, 944 पुरुष और 37 लाख, 11 हजार, 220 महिला मतदाता शामिल हैं।
उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने गढ़ी कैंट स्थित शहीद मेख बहादुर गुरंग कन्या इंटर कालेज में सुबह आठ बजे के करीब वोट डाला, जबकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने डिफेंस कालोनी में निजी आवास के पास डीएवी पब्लिक स्कूल के मतदान केन्द्र पर अपने मत का प्रयोग किया।