बगदाद। इराक में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर प्रदर्शकारियों के हमले के बाद गुरुवार को देश के नासीरियाह शहर में सुरक्षा बलों के साथ झड़प में 13 प्रदर्शनकािरयों की मौत हो गई और 75 अन्य घायल हो गए।
मीडिया ने देश के मानवाधिकार उच्च आयोग के हवाले से बताया, “सुरक्षा बलों के साथ झड़प के दौरान आज गोलियां लगने से 13 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और 75 अन्य घायल हो गये। सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए बल का प्रयोग किया था।
सूत्रों ने चेतावनी दी है कि नासीरियाह शहर में प्रदर्शनकारियां के खिलाफ अत्यधिक बल का प्रयोग के परिणामस्वरूप स्थिति और बिगड़ सकती है।