Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
थाईलैंड में भारी बारिश के बाद बाढ़ से 13 ग्रामीणों की मौत - Sabguru News
होम World Asia News थाईलैंड में भारी बारिश के बाद बाढ़ से 13 ग्रामीणों की मौत

थाईलैंड में भारी बारिश के बाद बाढ़ से 13 ग्रामीणों की मौत

0
थाईलैंड में भारी बारिश के बाद बाढ़ से 13 ग्रामीणों की मौत

बैंकाक। थाईलैंड के दक्षिणी प्रांत नखोन सी थम्मारत में भारी बारिश के बाद आई भीषण बाढ़ की चपेट में आने से कम से कम 13 ग्रामीणों की मौत हो गई।

देश के आपदा निवारण एवं शमन विभाग की तरफ से शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ दिनों से नखोन सी थम्मारत प्रांत में जारी भारी बारिश और उसके बाद आई बाढ़ में डूब जाने से 13 ग्रामीणों की मौत हो गई। पिछले महीने के अंत से जारी बारिश से देश के छह दक्षिणी प्रांत बुरी तरह प्रभावित हुए है।

रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ और बारिश देश के छह दक्षिणी प्रांतों के 66 जिलों में 2680 गांवों के कुल 321,057 घर बहुत अधिक प्रभावित हुए है तथा अधिकारी आपातकालीन राहत उपाय प्रदान करने में जुटे हुए है। सूरत थानी, क्राबी, त्रंग, फट्टालंग, सोंगखला और नखोन सी थम्मारत प्रांत बारिश और बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।