अंकारा। तुर्की में वर्ष 2016 में हुए तख्ता पलट के विफल प्रयास के आरोप में पूर्व पुलिस खुफिया प्रमुख अली फुआत यिलमाजेर और रमजान अकुरेक समेत 131 लोगों को दोषी ठहराया गया है।
तुर्की की स्थानीय मीडिया ने बुधवार को बताया कि दोषियों को तीन साल नौ महीने से लेकर 45 वर्ष तक की सजा जेल में काटनी होगी। यिलमाजेर और अकुरेक को क्रमश: सात साल और छह महीने तथा 45 वर्ष की सजा सुनाई गई है।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दाेगन को अपदस्थ करने के लिए जुलाई 2016 में तख्ता पलट करने का विफल प्रयास किया गया था। इसके बाद सेना, खुफिया सेवाओं तथा कानून प्रवर्तन एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
सरकार का आरोप है कि फतेउल्लाह आतंकवादी संगठन के संचालक और अमेरिका में निर्वासित जीवन बीता रहे इस्लामिक नेता फतेउल्लाह गुलेन के समर्थकों को इस तख्ता पलट प्रयास के लिए जिम्मेदार ठहराया था।