जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने ऑपरेशन क्लिन स्वीप के तहत पिछले 24 घंटे के दौरान अवैध मादक द्रव्य पदार्थ के तहत कार्यवाही करते हुये तीन किलोग्राम गांजा एवं दो किलोग्राम भांग बरामद कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस थाना हरमाडा, झोटवाडा, करधनी, आमेर, रामनगरिया, खो नागौरियान, जवाहर नगर, कानोता, मानसरोवर एवं महेश नगर, जयपुर के द्वारा मादक पदार्थों के तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही कर कुल 14 ड्रग्स पेडलरों के खिलाफ कार्यवाही कर मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान 35 जगह पर दबिश दी गई जहां से तीन किलो सौ ग्राम गांजा, दो किलो भांग जब्त की तथा 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत 292 प्रकरण दर्ज कर 362 आरोपी गिरफ्तार किया जा चुका है।