Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ऑन लाइन ठगी के मामले में 14 आरोपी गिरफ्तार - Sabguru News
होम Rajasthan Bharatpur ऑन लाइन ठगी के मामले में 14 आरोपी गिरफ्तार

ऑन लाइन ठगी के मामले में 14 आरोपी गिरफ्तार

0
ऑन लाइन ठगी के मामले में 14 आरोपी गिरफ्तार
14 accused in online fraud in Bharatpur arrested
14 accused in online fraud in Bharatpur arrested
14 accused in online fraud in Bharatpur arrested

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में पुलिस ने सोशल मीडिया फर्जी विज्ञापन देकर जरूरतमंद लोगों को झांसा देकर पे-टीएम, फोन-पे, एमआई-पे, गूगल-पे के जरिये फर्जी खातों में पैसा जमा करा कर ऑनलाईन ठगी करने के मामलों में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पांच मोबाइल फोन एवं 76 हजार रूपये बरामद कर एक आई-20 कार तथा दो वाईक भी जप्त की हैं पुलिस ने गावड़ी थाना जुरहरा, आसिक एवं जाबिद उर्फ जब्बार उफ आदिल उर्फ जब्बी मेव निवासी भीलमका थाना डीग को 40 हजार की नकदी के साथ गिरफतार किया। बताया गया कि थानाधिकारी कामां सुमित महेरडा आईपीएस प्रोबेशनर ने कस्वा कामां में ई-मित्र संचालक गांव टायरा निवासी लियाकत मेव, साहिल मेव, विशाल पंजाबी निवासी सबलाना, आसिफ मेव निवासी उडकी मौहम्मदा थाना सीकरी, नोमान मेव निवासी सुनहेडा थाना बिछौर हरियाणा एवं जाहुल मेव निवासी सहसन थाना जुरहरा को ऑनलाईन ठगी के पैसों को ई-मित्र द्वारा कमीशन पर निकालकर ठगी करने वालों को देने के एक मामले में गिरफ्तार किया गया।

थाना मथुरागेट पुलिस ने भी फर्जी एटीएम कार्ड का उपयोग कर ऑनलाईन ठगी करने वालों के पैसों को एटीएम से निकाल कर ठगो को देने के मामले में गांव बछामदी थाना चिकसाना निवासी धर्मसिंह जाटव, प्रमोद बघेल व इन्तजार मुसलमान को गिरफ्तार कर 36 हजार रूपये तथा दो मोटरसाईकिलों को जप्त किया है।