Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मृणाल सेन ने भारतीय सिनेमा को दिलाई अंतरराष्ट्रीय पहचान
होम Entertainment Bollywood मृणाल सेन ने भारतीय सिनेमा को दिलाई अंतरराष्ट्रीय पहचान

मृणाल सेन ने भारतीय सिनेमा को दिलाई अंतरराष्ट्रीय पहचान

0
मृणाल सेन ने भारतीय सिनेमा को दिलाई अंतरराष्ट्रीय पहचान
14 May 1923: Mrinal Sen, Indian director and screenwriter, was born
14 May 1923: Mrinal Sen, Indian director and screenwriter, was born

मुंबई। भारतीय सिनेमा जगत में मृणाल सेन का नाम एक ऐसे फिल्मकार के तौर पर शुमार किया जाता है जिन्होंने अपनी फिल्मों के जरिये भारतीय सिनेमा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान दिलाई।

14 मई 1923 को फरीदाबाद (अब बांग्लादेश) में जन्मे मृणाल सेन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा यहीं से हासिल की। इसके बाद उन्होंने कलकता के मशहूर स्काटिश चर्च कॉलेज से आगे की पढ़ाई पूरी की। इस दौरान वह कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने लगे।

कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद मृणाल सेन की रूचि फिल्मों के प्रति हो गयी और वह फिल्म निर्माण से जुड़े पुस्तकों का अध्यन्न करने लगे। इस दौर में वह अपने मित्र ऋतविक घटक और सलिल चौधरी को अक्सर यह कहा करते थे कि भविष्य में वह अर्थपूर्ण फिल्म का निर्माण करेंगे लेकिन परिवार की आर्थिक स्थित खराब रहने के कारण उन्हें अपना यह विचार त्यागना पड़ा और मेडिकल रिपेरजेनटेटिव के रूप में काम करना पड़ा लेकिन कुछ दिनों के बाद उनका मन इस काम में नहीं लगा और उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी।

फिल्म के क्षेत्र में मृणाल सेन अपने करियर की शुरुआत कोलकाता फिल्म स्टूडियो में बतौर ऑडियो टेकनिशियन से की। बतौर निर्देशक मृणाल सेन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1955 में प्रदर्शित फिल्म रात भौर से की। उत्तम कुमार अभिनीत यह फिल्म टिकट खिड़की पर बुरी तरह नाकाम साबित हुई। इसके बाद वर्ष 1958 में मृणाल सेन की नील आकाशे नीचे फिल्म प्रदर्शित हुई।

फिल्म की कहानी एक ऐसे चीनी व्यापारी वांगलु पर आधारित होती है जिसे कलकता में रहने वाली बसंती अपने वामपंथी विचारधारा के जरिये प्रभावित करती है और वह अपने देश जाकर अपने साथियों के साथ मिलकर जापानी सेना के विरूद्ध साथ छेड़े गए मुहिम में शामिल हो जाता है ।

फिल्म में वांगलु के किरदार की भूमिका में काली बनर्जी ने निभाई जबकि बसंती का किरदार मन्जू डे ने निभाया। यूं तो फिल्म के सारे गीत लोकप्रिय हुए लेकिन खास तौर पर हेमंत मुखर्जी की आवाज में रचा बसा यह गीत वो नदी रे एकती कथा सुधाई रे तोमारे श्रोताओं के बीच आज भी शिद्दत के साथ सुने जाते हैं। फिल्म जब प्रदर्शित हुई तो फिल्म में वामपंथी विचारधारा को देखते हुएये इसे दो महीने के लिए बैन कर दिया गया। फिल्म की सफलता के बाद वह कुछ हद तक बतौर निर्देशक अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए।

मृणाल सेन की अगली फिल्म बैसे श्रवण वर्ष 1960 में प्रदर्शित हुई। फिल्म की कहानी वर्ष 1943 में बंगाल में हुए भयंकर अकाल की पृष्ठभूमि पर आधारित होती है जिसमें लगभग 5 लाख लोग मारे गए थे। फिल्म की कहानी की मुख्य पात्र माधवी मुखर्जी ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया जो अपनी उम्र से काफी बड़े युवक के साथ शादी कर अपना वैवाहिक जीवन बिता रही थी इसी बीच द्धितीय विश्वयुद्ध और अकाल में उसका वैवाहिक जीवन बिखर जाता है। बाद में महिला खुद को फांसी लगा लेती है।

फिल्म बैसे सावन की सफलता के बाद मृणाल सेन ने पांच अन्य फिल्मों का भी निर्माण किया लेकिन सभी न तो व्यवसायिक तौर पर सफल हुई और ना ही समीक्षकों को पसंद आई। इसके बाद मृणाल सेन ने वर्ष 1966 में उड़िया भाषा में माटिर मनीषा फिल्म का निर्माण किया लेकिन यह फिल्म भी टिकट खिड़की पर असफल साबित हुई। इन फिल्मों की असफलता के बाद निर्माताओं ने उनसे मुंह मोड़ लिया और अपनी फिल्मों में बतौर निर्देशक क।

वर्ष 1969 में एनएफडीसी की सहायता से मृणाल सेन ने फिल्म भुवन सोम का निर्माण किया। फिल्म की कहानी भुवन सोम नामक एक ऐसे कठोर और अनुशासनप्रिय अधिकारी पर आधारित होती है जिसे गांव जाने का मौका मिलता है और वहां के वातावरण में उसकी छवि में परिवर्तन हो जाता है और वह सबसे समान भेदभाव बरतने लगता है। फिल्म में भुवन सोम के किरदार में उत्पल दत्त ने निभाई। इस फिल्म से जुड़ा रोचक तथ्य यह भी है कि इसी फिल्म में अमिताभ बच्चन ने पहली बार अपनी आवाज दी थी।

भुवन सोम के बाद मृणाल सेन ने इंटरभ्यू 1971, कोलकाता 71, 1972 और पदातिक 1973 जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन किया। इन फिल्मों के बाद उनकी छवि एक ऐसे फिल्मकार के रूप में बन गई जो अपनी फिल्म में वामपंथी विचारधारा से प्रभावित राजनीति को अपनी फिल्म के जरिये पेश करते थे। वर्ष 1976 में प्रदर्शित फिल्म मृगया मृणाल सेन के सिने करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में एक है। फिल्म में मृगया की टाईटिल भूमिका मिथुन चक्रवर्ती ने निभाई थी और उन्हें अपने दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। यह मिथुन चक्रवर्ती के करियर की पहली फिल्म थी।

वर्ष 1980 में प्रदर्शित फिल्म अकालेर साधने मृणाल सेन के सिने करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में एक है। मृणाल सेन निर्देशित इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म और निर्देशन के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था। इसके अलावा बर्लिन फिल्म फेस्टिबल में भी इसे सम्मानित किया गया। वर्ष 1982 में प्रदर्शित फिल्म खारिज मृणाल सेन के सिने करियर की हिट फिल्म में शुमार की जाती है।

फिल्म की कहानी एक ऐसे मध्यम वर्गीय परिवार के इर्द गिर्द घूमती है जिसका युवा नौकर रसोईघर में दम घुटने से मर जाता है जिससे उनका परिवार तनावग्रस्त हो जाता है। फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए अंजन दत्ता और ममता शंकर कांस फिल्म फेस्टिबल में ज्यूरी पुरस्कार से सम्मानित किये गए।

मृणाल सेन को अपने चार दशक लंबे सिने करियर में मान-सम्मान खूब मिला। वर्ष 1981 में मृणाल सेन को पदमभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वर्ष 2005 को फिल्म उधोग के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इन सबके साथ ही मृणाल सेन को उनकी फिल्मों के लिए कांस, बर्लिन, शिकागो, वेनिस जैसे कई फिल्म फेस्टिबल में विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। फिल्म के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के साथ ही वह समाज सेवा के लिए वर्ष 1998 से 2003 तक राज्य सभा सदस्य भी रह चुके हैं।

बहुमुखी प्रतिभा के धनी मृणाल सेन फिल्म निर्माण की कोई भी विद्या अछूती नहीं रही। उन्होंने फिल्म निर्माण और निर्देशन के अलावा कई फिल्मों की कहानी और स्क्रीन प्ले भी लिखा। वर्ष 2004 में उनकी आत्मकथा आलवेज बिंग बार्न प्रकाशित हुई। वर्ष 2009 में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिबल ऑफ केरल ने जब लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार की घोषणा की और मृणाल सेन वह पहले व्यक्ति बने जिन्हें लाइफ टाईम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मनित किया। मृणाल सेन इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय नहीं है।