जयपुर। राजस्थान के जयपुर शहर में पुलिस ने आज कई स्थानो पर दबिश देकर चमत्कारिक औषधी एवं जडी बुटियां के नाम पर उपचार करने वाले 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि शहर में चमत्कारिक ओषधी के नाम पर लोगों को लूभावने के लिये सार्वजनिक स्थानों पर भ्रामक विज्ञापनो के माध्यम से आम जन के साथ धोखा करने के प्रकरण सामने पर पुलिस ने ऐसे लोगों को चिन्हित कर एक साथ दबिश की कार्यवाही को अंजाम दिया।
पुलिस ने वैशाली नगर, हरमाडा, विश्वकर्मा, संजय सर्किल, जालूपुरा, सिंधी कैम्प, विधायकपुरी, अशोक नगर, मुहाना थाना क्षेत्र में चमत्कारिक औषधी के बिक्री करने वाले को खिलाफ कार्यवाही करते हुये 12 प्रकरण दर्ज कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से भारी मात्रा में जडी बूटियां एवं चमत्कारिक औषधियां अश्वगंधा, नीम गिलोय, देशी बादाम, बालम खीरा, घाटोरिया, अर्जुन छाल, सैम्बल, त्रिफला पावडर, कुचरे बीज, लाजवन्ती, शतावरी, प्लास के फुल, पनीर के फुल, अमलतास आदि बरामद किये। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ के दौरान सामने आया कि आम जन को अपने जाल में फंसाकर उनका इलाज करने के नाम पर जादू टोना तथा मरीजों का चूटकियों में इलाज करने के नाम पर जडी बुंटी बेचकर लोगो को ठग रहे थे।