कुंदूज। अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदुज प्रांत में विदेशी और तालिबानी सेनाओं के हवाई हमले में 14 आतंकवादी मारे गये हैं जिनमें एक डिवीजनल कमांडर भी है। स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता कार्यालय के अनुसार कुंदूज के अरची जिले के कारलाक में तालिबानी आतंंकवादियों के ठिकाने पर अफगानी वायु सेना ने सोमवार देर रात जोरदार हवाई हमले किए जिसमें 14 आतंकवादी मारे गए।
इन हमलों में जो आतंकवादी मारे गए हैं उनमें एक शीर्ष कमांडर एजातुल्ला उर्फ हमजा और उसके दो सहयोगी शामिल हैं। ये आतंकवादी विभिन्न सरकार विराेधी गतिविधियों में लिप्त थे जिनमें सरकारी, सैन्य और नागरिक इमारतों पर हमले करना शामिल है।
आगामी सर्दियों के मौसम में अफगानिस्तानी सेना ने तालिबानी आतंकवादियोें के खिलाफ जोरदार अभियान की शुरुआत की योजना बनाई है और सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। आतंकवादी संगठन तालिबान ने फिलहाल इस पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया है।