अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के थानागाजी इलाके के एक गांव में चार वर्षीय मासूम बालिका के साथ उसके नाबालिग चाचा द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार मामले घायल बालिका को बीती रात अस्पताल में अलवर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज उसको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम अस्पताल पहुंची और लड़की की मां के बयानों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर नाबालिग बाल अपचारी को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि गत रात साढ़े नौ बजे चार साल की बच्ची अलवर के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती हुई जहां उसके साथ दुष्कर्म का मामला था। उसके ब्लीडिंग हो रही थी।
सूचना के बाद वे मौके पर पहुंचे और एक टीम गठित कर आरोपी निरुद्ध करने के लिए निर्देश दिए गए। मां के बयानों के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया और रात को ही बाल अपचारी को निरुद्ध कर लिया गया। आज सुबह तबीयत ठीक होने पर बच्ची को डिस्चार्ज कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि अदालत में 164 के बयानों के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है। उन्होंने बताया कि बच्ची का पिता अलवर से बाहर रहता है। मां खेतों पर काम करने गई थी बेटी भी उसके साथ थी।
तभी रिश्ते में लगने वाला 16 वर्षीय चाचा उसे बहला-फुसलाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची जब रोते रोते वापस आई तो उससे पूछा तो उसने यह बात बताई और माने जब उसको देखा तो उसके बिल्डिंग हो रही थी उसके तुरंत बाद ही उसे अलवर के सरकारी अस्पताल लेकर आए।