अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद शहर के जगन्नाथ मंदिर से रथ पर सवार होकर निकले भगवान जगन्नाथ श्रद्धालुओं को दर्शन देते हुए करीब छह घंटे में ननिहाल सरसपुर पहुंच गए।
आषाढ़ी दूज के मौके पर कड़ी सुरक्षा के बीच यहां के जमालपुर स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर की 142वीं वार्षिक रथयात्रा में गुरुवार सुबह रथ पर सवार होकर निकले भगवान जगन्नाथ परंपरागत मार्ग से होकर अपराह्न ननिहाल सरसपुर पहुंच गए। जहां ननिहालवासियों ने रथयात्रा का स्वागत किया और भक्तों को भोजन करवाया।
भोजन में 1500 किलोग्राम मोहनथाल मिठाई, एक हजार किलाेग्राम फुलवडी नमकीन, बुंदी, आलू सब्जी और पूरी परोसे गए। यह महाप्रसाद सरसपुर की साणवीवाड, वासण शेरी, तणिया की पोल, पीपडापोल, गांधी की पोल, लुहार शेरी, आंबलीवाड सहित 18 पोलों की हजारों महिलाओं और पुरुषों ने तैयार किया है।
रथयात्रा भगवान के ननिहाल मौसा के घर सरसपुर से निकल कर देर शाम तक वापस निज मंदिर लौटेगी। इसे देखने के लिए लाखों श्रद्धालु सड़कों पर उमड़ पड़े हैं। यात्रा मार्ग की आने जाने की कुल लंबाई करीब 18 किमी है।