जम्मू-कश्मीर से पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाने के बाद 144 नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया। इन नाबालिगों में अधिकतर 9 से 11 साल के बच्चे हैं। जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट की किशोर न्याय समिति यानी जुवेनाइल जस्टिस कमिटी ने सुप्रीम कोर्ट में पेश अपनी रिपोर्ट में कहा कि 5 अगस्त के बाद 144 बच्चों को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, उन्होंने इस बात से इनकार किया कि उन्हें अवैध तरीके से उठाया गया था।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 142 नाबालिगों को रिहा कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट की जुवेनाइल जस्टिस कमिटी की यह रिपोर्ट राज्य पुलिस और एकीकृत बाल संरक्षण सेवाओं से प्राप्त पैनल के आंकड़ों पर आधारित है।
जस्टिस एनवी रमना की अगुवाई वाली तीन जजों की पीठ बाल अधिकार कार्यकर्ताओं द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रही है, जिसमें दावा किया गया है कि 5 अगस्त को विशेष राज्य का दर्जा हटाए जाने के बाद से कश्मीर में निवारक निरोध कानून के तहत नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है।
पैनल ने पुलिस के जवाब का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस तरह के कामों में लिप्त होने के परिणामों को समझे बिना बच्चे दुर्भावनापूर्ण प्रोपेगेंडा में शामिल हो जाते हैं और इन बच्चों का इस्तेमाल निहित स्वार्थों द्वारा किया जाता है।
रिपोर्ट में राज्य पुलिस का भी हवाला दिया गया और कहा गया है कि अवैध हिरासत के आरोप बढ़ा-चढ़ा कर पेश किये गए। अक्सर ऐसा होता है कि जब नाबालिग / जुवेनाइल पत्थरबाजी में संलिप्त होते हैं, तो उन्हें मौके पर पकड़ कर घर भेज दिया जाता है। ऐसी कई घटनाएं कहीं ज़्यादा बढ़ा-चढ़ाकर पेश की जाती हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि किसी भी बच्चे को अवैध तरीके से हिरासत में नहीं लिया गया।
शाह ने कहा कि गांधी जी के सत्याग्रह आंदोलन ने अंग्रेजों को उनके घुटनों पर ला दिया। उन्होंने दुनिया को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया। गांधी जी के संदेश, बिना काम का धन, विवेकरहित ख़ुशी, बिना चरित्र का ज्ञान, नैतिकता के बिना व्यापार, त्याग के बिना धर्म, मानवता के बिना विज्ञान और सिद्धांत के बिना राजनीति, इन सबका त्याग करने के लिए हम पूरे देश में जागरुकता फैलाएंगे ।
भाजपा नेता ने कहा कि बापू महामानव थे जिन्होंने पूरी दुनिया की समस्याओं को सुलझाने का रास्ता दिखाया । उन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों की जड़ों को पाताल जितनी गहरायी तक पहुंचाई । महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से लेकर 152वीं जयंती तक उनके विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाएंगे । स्वदेश, स्वधर्म, स्वभाषा और स्वदेशी के मूल्यों को हम गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे ।
उन्होंने कहा कि आज गांधी जयंती पर पूरा देश कृतज्ञ भाव के साथ उस महामानव को श्रद्धांजलि दे रहा है, जिसने न केवल देश के आगे जाने का रास्ता प्रशस्त किया, जिसने सत्य और अहिंसा के रास्ते को फिर एक बार दुनिया के सामने रखा और इसके साथ ही भारतीय संस्कृति को पूरी दुनिया में पहचान दिलाई । उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि गांधी 150 हम सब के लिए संकल्प का वर्ष बने, गांधी 150 राष्ट्र को एक मक़ाम आगे ले जाने का वर्ष बने ।
भाजपा की यह यात्रा 31 जनवरी 2020 को खत्म होगी। गांधी संकल्प यात्रा के तहत महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए भाजपा बापू के आदर्शों और सिद्धांतों, स्वराज और सादगी का प्रचार करने की योजना बनायी है।