Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
144 declared in sirohi, boating ban in mount abu, 300 teams screen sirohi - Sabguru News
होम Sirohi Aburoad कोरोना:सिरोही में किया ये काम, बस लोगों से इतनी सहयोग की अपेक्षा

कोरोना:सिरोही में किया ये काम, बस लोगों से इतनी सहयोग की अपेक्षा

0
कोरोना:सिरोही में किया ये काम, बस लोगों से इतनी सहयोग की अपेक्षा
माउंट आबू में यात्री कर नाके पर आने जाने वाले पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों से सूचना एकत्रित करते चिकित्सा विभाग के कर्मचारी।
माउंट आबू में यात्री कर नाके पर आने जाने वाले पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों से सूचना एकत्रित करते चिकित्सा विभाग के कर्मचारी।
माउंट आबू में यात्री कर नाके पर आने जाने वाले पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों से सूचना एकत्रित करते चिकित्सा विभाग के कर्मचारी।

सबगुरु न्यूज सिरोही। कोरोना वायरस के संक्रमण को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए सिरोही चिकित्सा विभाग ने करीब 300 दल बनाये हैं।

जो गांवों और शहरी इलाकों में घर घर जाकर लोगों से सर्दी, जुकाम आदि बीमारी की जानकारी लेंगे। इसके अलावा जिले, राज्य और देश से बाहर आये लोगों की जानकारी ले रहे हैं। लोग बस इन्हें सही सूचना देकर करोना वायरस का संक्रमण रोकने में सहयोग करें। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है। माउंट आबू उपखंड अधिकारी डॉ रविन्द्र गोस्वामी ने एहतियातन गुरुवार को नौकायान भी बंद करवा दिया है।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने 144 लागू करके एकत्रीकरण पर लगभग पाबन्दी लगा दी है। माउंट आबू में नौकायान बैन कर दी है। एसडीएम गोस्वामी ने बताया कि सार्वजनिक आवाजाही के स्थानों पर डिस इंफेक्टेनट सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जिले में सभी उप स्वास्थ्य केंद्र पर एक और पीएचसी स्तर पर 2 टीमें गठित करके घर घर भेजा जा रहा है।

माउंट आबू में चिकित्सालय में सोडियम हाइपो ऑक्साइड छिडकते नगर पालिका कर्मी।

जिला मुख्यालय पर नर्सिंग छात्राओं को एक दिन ट्रेनिंग देकर इस काम में लगाया गया है। जो घर-घर जाकर सर्दी, जुकाम के मरीजों की जानकारी जुटाएंगी। इनमे से किसी रोग से ग्रस्त पाए जाने और उसे निकटतम चिकितसालय को जांच के लिए प्रेरित करेंगे।

माउंट आबू में यात्री टोल नाके पर इस तरह की स्केनिंग की जा रही है। शाम करीब 7 बजे को यहां बैठे मेल नर्स प्रकाश चौहान ने बताया कि सुबह से करीब 1188 लोगों की जानकारी मय स्वास्थ्य रिपोर्ट और मोबाइल नम्बर ली गई है। मोटरसाइकिल से आये हंगरी की रेखा और न्यूजीलैंड के जॉर्ज की भी हेल्थ प्रोफाइल ली गई। यहां पर लोगों की आवाजाही वाले स्थानों पर सोडियम हाइपो क्लोराइड भी छिड़का गया।