जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज सुबह यहां जयपुर मैराथन के 14वें संस्करण का झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया।
राजधानी जयपुर के रामनिवास बाग से शुरु हुई मैराथन के अवसर पर मिश्र ने ‘स्वच्छ जयपुर, स्वस्थ जयपुर’ का आह्वान करते हुए कहा कि ‘फिट इंडिया’ अभियान को ऐसे मैराथन आयोजन ही आगे बढ़ाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से ही स्वस्थ तन और स्वस्थ मन के लिए हम अग्रसर हो सकते हैं।
राज्यपाल ने मैराथन में भाग लेने वाले देश विदेश के धावकों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं भी दी। संस्कृति युवा संस्था द्वारा आयोजित इस मैराथन में राज्यपाल के अलावा सांसद रामचरण बोहरा, अभिनेता सोनू सूद और रणविजय, मैराथन के आयोजक संस्कृति युवा संस्थान के पंडित सुरेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य लोग भी सम्मिलित हुए।
मैराथन के लिए आज सुबह से ही लोगों में विशेष जोश और उत्साह दिखाई दे रहा था। बहुत से लोगों ने मैराथन में पगड़ी पहनकर भी दौड़ लगाई। युवाओं के साथ बड़ी संख्या में विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने भी इसमें भाग लिया।