नैरोबी। केन्या की राजधानी नैरोबी स्थित दुसित होटल में मंगलवार रात हुए विस्फोट में कम से कम 15 लोग मारे तथा 30 अन्य लोगों के घायल हो गए।
केन्या के एनटीवी न्यूज चैनल ने बताया कि होटल में फंसे हुए लोगों को छुड़ाने का अभियान शुरू होने के थोड़ी देर बाद विस्फोट हुआ, जिसके कारण कम से कम 15 लोग मारे गए तथा 30 अन्य घायल हो गए। एनटीवी न्यूज के अनुसार इस्लामिक आतंकवादी समूह अल शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
मारे गए लोगों में 11 लोगों केन्या के निवासी, एक अमरीकी तथा एक ब्रिटेन का नागरिक है तथा दो लोगों को अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।