मैदुगुरी। नाइजीरिया के पूर्वोत्तर मैदुगुरी शहर में इस्लामिक आतंकवादी समूह बोको हराम के संदिग्ध आतंकवादियों ने कम से कम 15 लोगों की हत्या कर दी तथा 83 लोगों को घायल कर दिया है।
सेना के प्रवक्ता कर्नल ओन्येमा नवाचुक्वु ने आज बताया कि सैनिकों की बिल्ले शुवा और अलिकारीती गांवों के आसपास काजू बागान में जिहादियों के बीच कल रात आठ बजकर 10 मिनट पर मुठभेड़ हुई। इस दौरान कई विस्फोट हुए।
उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में एक सैनिक सहित 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 83 लोग घायल हो गए जिनका उपचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में बम से हमला करने वाले सात हमलावरों के साथ 13 आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों ने वापस लौटते समय स्थानीय लोगों पर हमला किया।
मैदुगुरी में हुए इस हमले को अप्रत्याशित माना जा रहा है क्योंकि सरकार ने पिछले सप्ताह कहा था कि उसने स्थायी युद्धविराम के उद्देश्य से विद्रोहियों के साथ बातचीत करने का फैसला लिया है। सरकार ने यह खुलासा नहीं किया कि वह बोको हराम के किस समूह के साथ बातचीत कर रही है और उसके किस समूह ने कल रात हमला किया था।