बीजिंग। चीन के शांक्सी प्रांत में कोयले की खान में गैस विस्फोट होने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।
शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार पिंग्याओ काउंटी में कोयले की खदान में सोमवार को उस समय विस्फोट हुआ जब खदान में 35 खनिक काम कर रहे थे। विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।
इस हादसे में फंसे 11 खनिकों को सुरक्षित बाहर निकल लिया गया। सुरक्षित बचाये गये खनिकों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के सही कारणों की जांच की जा रही है।