औरंगाबाद। महाराष्ट्र में आज तड़के एक दर्दनाक हादसे में औरंगाबाद के पास बदनापुर करमाड रेलखंड में एक मालगाड़ी से कट कर 15 मजदूरों की मौत हो गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल एक अन्य मजदूर काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेलवे के सूत्रों ने बताया कि सुबह पांच बज कर 22 मिनट पर चेर्लापल्ली को जा रही एक मालगाड़ी के लोकोपायलट ने सूचित किया कि नांदेड़ मंडल के अंतर्गत बदनापुर से करमाड के बीच किलोमीटर संख्या 139/4 पर 15 से 20 लाेग ट्रैक पर सो रहे थे जिनमें से ट्रेन के नीचे आकर 14 लोगों की मौत हो गई है और दो लाेग घायल हो गए हैं। बाद में एक घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
इस दर्दनाक हादसे पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
सूत्रों ने बताया कि ये लोग मध्यप्रदेश के उमरिया एवं शहडोल जिले के मजदूर थे जो जालना में एसआरजी कंपनी में काम करते थे। सूत्रों के अनुसार ये लोग कल शाम सात बजे पैदल ही जालना से निकले थे। वे बदनापुर तक सड़क मार्ग पर चलते हुए आए थे और बाद में औरंगाबाद की ओर रेलवे ट्रैक के किनारे चलने लगे।
करीब 36 किलोमीटर तक चलने के बाद वे बहुत थक गये और ट्रैक पर कुछ देर विश्राम करने के लिए बैठ गए। बाद में उन्हें गहरी नींद आ गई। इनमें से 14 लोग ट्रैक पर सो गए, दो लोग ट्रैक के बिल्कुल समीप लेट गए जबकि तीन लोग ट्रैक से दूर लेटे थे।
सूत्रों के अनुसार पांच बजे के बाद जब वहां से मालगाड़ी गुजरी तो ट्रैक पर लेट 14 मजदूरों की कट कर मौत हो गई जबकि ट्रैक के समीप लेटे दोनों मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गए जिन्हें बाद में औरंगाबाद जिले के घाटी स्थित सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। दोनों घायलों में से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पटरी से दूर लेटे तीनों लोग जीवित हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही रेल सुरक्षा बल के उप सुरक्षा आयुक्त, स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच तथा घायल मजदूर के उपचार के हरसंभव जरूरत का ध्यान रखने के आदेश दिए हैं। गोयल ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान ने हादसे की सूचना मिलते ही रेल मंत्री गोयल से फोन पर चर्चा की और मृतक मजदूरों के परिवार को 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की है। सूत्रों के अनुसार मध्य प्रदेश सरकार औरंगाबाद एक विशेष विमान और टीम भेज रही है जो कि घायल मजदूर के उपचार और मृतक मजदूरों के पार्थिव शरीर को उनके घर पहुंचाने समुचित व्यवस्था करेगी। चौहान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के संपर्क में हैं।
यह भी पढें
महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा : मालगाड़ी से कट कर 15 मजदूरों की मौत
अजमेर में दो नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज, आंकडा बढकर 189
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3453 पहुंची, एक मौत
इस कारण सिरोही में शुरू किया गया कोरोना पीड़ित का उपचार
अजमेर : नशे की हालत में धमका रहे थे खाकी वर्दी वाले, वीडियो वायरल
हिना में काम करना चाहती थी करिश्मा कपूर