नयी दिल्ली । गंगा सफाई की केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ‘नमामि गंगा’ योजना के तहत उत्तराखंड़, उत्तर प्रदेश, बिहार तथा पश्चिम बंगाल के लिए 150 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मंजूर दी गयी है।
राष्ट्रीय गंगा सफाई मिशन की पांचवीं बैठक में मंगलवार को इन परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी। इन परियोजनाओं के तहत नालों का निर्माण, छोटी नदियों तथा नालों को ट्रीटमेंट केंद्र की तरफ मोड़ने के साथ ही गंदे नालों को गंगा की तरफ जाने से रोकना है ताकि इसमें साफ पानी प्रवाहित किया जा सके।इसके साथ ही इन परियोजनाओं के तहत गंगा तट पर घाटों का निर्माण कार्य किया जाएगा।
परियोजना के तहत देहरादून में रिस्पाना तथा बिंदल नदी में गिरने वाले नालों को रोकने के लिए 60 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य किया जाएगा और मिर्जापुर में 28 करोड रुपए की लागत से घाटों का निर्माण किया जाएगा। बिहार के सोनपुर ,पश्चिम बंगाल के कटवा, कलना, अग्राविप तथा डैनहाट में गंगा सफाई की परियोजना पर भी काम किया जाएगा।