बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस से संक्रमित हाेने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 66492 हो गई है और इस घातक विषाणु से अब तक 1523 लोगों की मौत हो गई है।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को कहा कि 31 प्रांतो से शुक्रवार तक मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के 2641 नए मामलों की पुष्टि और 143 लोगों की मौत की रिपोर्ट मिली है।
आयोग के अनुसार हुबेई प्रांत में 139, हेनान में दो और बीजिंग और चोंगकिंग में एक -एक व्यक्ति की मौत हुयी है। तथा संक्रमण के 2277 नये मामले सामने आये है। आयोग ने कहा कि शुक्रवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 66492 तक पहुंच गया और 1523 लोग के मौत की पुष्टि हुयी है। तथा 11053 लोगों की हालत नाजुक बनी हुयी है और 8096 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।