भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित 67 नए मामले आज प्रकाश में आने के बाद इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1552 हो गयी है, जबकि इस बीमारी के चलते राज्य में अब तक 80 लोगों की जान जा चुकी है।
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं की ओर से जारी किए गये बुलेटिन के अनुसार इंदौर में आज जांच रिपोर्ट में 18 नए मामले मिलने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 897 से बढ़कर 915 हो गयी, जिसमें 52 लोगों की अब तक इस बीमारी से मृत्यु हुयी है। वहीं आज राजधानी भोपाल में 31 नये मामले मिलने के बाद यहां पर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 254 से 285 हो गया, जिसमें सात लोगों की मृत्यु हुयी है। इसके अलावा आज धार में भी कोरोना पाजिटिव नए पांच मरीज सामने आये है, यहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 36 से बढ़कर 41 हो गई है। खरगोन में 41 लोग संक्रमित मरीज मिले हैं।
उज्जैन में अब तक 33 कोरोना मरीज मिले, जिसमें 7 की मृत्यु हुयी है। इसके अलावा जबलपुर में 26, मुरैना 16, छिंडवाड़ा 4, बड़वानी 24, विदिशा 13, श्योपुर 4, बैतूल 1, होशंगाबाद 25, खंड़वा 32, रायसेन 24, देवास 20, शाजापुर 6, मंदसौर 8, रतलाम 9, सागर व शिवपुरी 2, आगरमालवा 11, अलीराजपुर 3, राजगढ़, टीकमगढ़ तथा डिंडोरी में एक-एक मरीज अब तक मिल चुके हैं। राज्य के 52 जिलों में से 27 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में आये है।
इस महामारी बीमारी के चलते इंदौर में 52, भोपाल व उज्जैन में सात, खरगोन 3, छिंदवाड़ा व धार में एक, देवास 6 और मंदसौर व आगर में एक मरीज की अब तक मृत्यु हो गयी है। वहीं इस बीमारी से अब तक प्रदेश में 148 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं, जिसमें इंदौर में 71, भोपाल में 35, जबलपुर में 6, ग्वालियर 2, शिवपुरी 2, उज्जैन 5, खरगोन 3, मुरैना 14 शामिल हैं।