जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी जयपुर में वर्ष 2008 में किए गए श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों की 15वीं बरसी पर जयपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर हनुमान चालीसा का पाठ और विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि जिन हत्यारे आतंकवादियों को अब तक फांसी के तख्ते पर होना चाहिए था वे बेखौफ हैं। कांग्रेस सरकार को शर्म आनी चाहिए जहां सैशन कोर्ट ने इन्हे फांसी दी थी लेकिन कांग्रेस सरकार की कमजोर पैरवी के चलते इन्हें छोड़ दिया गया।
जोशी ने कहा कि आज जयपुर के सभी वार्डों में हनुमान चालीसा के पाठ हुए और साथ ही जहां बम विस्फोट हुए उन क्षेत्रों में एक बड़ी सामूहिक जनसभा हुई जिसने कांग्रेस सरकार को सद्बुद्धि दे भगवान के नारे और साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ और आतंकियों और कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।
चांदी की टकसाल हनुमान मंदिर के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए जोशी ने कहा कि भाजपा की सरकार के समय बम ब्लास्ट मामले को लेकर गहनता और गंभीरता से जांच हुई, जिसके चलते आतंकवादियों को फांसी की सजा मिली, लेकिन कुछ ही समय बाद एक ऐसी सरकार बैठी जिसकी कमजोर पैरवी के चलते आतंकवादी उच्च न्यायालय से बरी हो गए।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा कांग्रेस सरकार आज ही नहीं पूर्व में भी करती आई है कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी आतंकियों के मरने पर रोती नजर आई वहीं आज कांग्रेस सरकार की कमजोर पैरवी स्पष्ट नजर आ रही है। जयपुर के लोगों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस सरकार वरिष्ठ वकील खड़ा नहीं कर सकी जहां आतंकियों को बचाने के लिए दिल्ली में बड़े-बड़े वकील खड़े किए गए तो क्या यह माना जाए कि जयपुर के लोगों की जान की कुछ कीमत नहीं है।
जोशी ने कहा वह जयपुर की जनता को विश्वास दिलाते है कि भाजपा पीड़ित परिवार और जयपुर की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और इस लड़ाई में हमेशा साथ देगी और खूंखार आतंकवादियों को जिन्होंने जयपुर को जलाया और दहलाया था उनको फांसी के तख्ते तक नहीं पहुंचाते तब तक भाजपा शांत नहीं बैठेगी।
इस मौके जिलाध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि हम इन पीड़ित परिवारों को न्याय दिला कर ही रहेंगे। इसी तरह भाजपा के गोकुलपुरा मंडल द्वारा स्थानीय भारत माता चौक पर धरना-प्रदर्शन और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
धरना प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने गहलोत सरकार पर दोषियों का संरक्षण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति देश के लिए घातक है। उन्होने बम धमाकों के घायलों और मृतकों के परिवार को न्याय दिलाने एंव आतंकवाद के खिलाफ भाजपा की जीरो टोलरेंस नीती अपनाने का संकल्प दोहराया।
इसी तरह उपनेता प्रतिपक्ष डा सतीश पूनियां ने आमेर शहर में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया और बम धमाकों के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।