पटना। बिहार के ग्यारह जिले में कोरोना संक्रमित 16 लोगों की मौत से राज्य में ऐसे मृतकों की संख्या बढ़कर 558 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को जारी आंकड़े के आधार पर बताया कि पटना जिले में सर्वाधिक तीन संक्रमितों की मौत होने से यहां कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 107 हो गई है। वहीं, मुंगेर, नालंदा और पूर्वी चंपारण में दो-दो तथा अररिया, भोजपुर, बक्सर, गया, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर और पश्चिम चंपारण में एक-एक पॉजिटिव की मौत हुई है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पटना जिले में संक्रमण से सबसे अधिक 104 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं, भागलपुर में 41, गया में 38, रोहतास में 28, मुंगेर में 26, नालंदा में 23, मुजफ्फरपुर, वैशाली और पूर्वी चंपारण में 21-21, भोजपुर में 20, सारण में 16, समस्तीपुर में 15, पश्चिम चंपारण में 14, बेगूसराय, दरभंगा और सीवान में 13-13, नवादा में 12 पॉजिटिव लोगों की मौत हो चुकी है।
इसी तरह अररिया और कैमूर में नौ-नौ, जहानाबाद और सुपौल में सात-सात, औरंगाबाद, बक्सर, जमुई, खगड़िया और किशनगंज में छह-छह, अरवल और सीतामढ़ी में पांच-पांच, बांका, कटिहार, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी और पूर्णिया में चार-चार, शेखपुरा में तीन, गोपालगंज में दो तथा सहरसा और शिवहर में एक-एक संक्रमित व्यक्ति ने जान गंवा दी है।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 4034 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 80740 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में बिहार में कोरोना के 28576 एक्टिव मरीज हैं। उन्होंने बताया कि 17 अगस्त को 112781 सैंपल की जांच की गई है और अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 18 लाख 99 हजार 970 है।
अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे के दौरान जारी लॉकडाउन के प्रावधानों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक कांड दर्ज किया गया है और 18 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। इस दौरान 756 वाहन जब्त किये गये हैं और 21 लाख 27 हजार 450 रुपये की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है। इस तरह 01 अगस्त से अब तक 54 कांड दर्ज किये गए हैं और 95 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। कुल 12231 वाहन जब्त किए गए हैं और तीन करोड़ 12 लाख 98 हजार 770 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है।
कुमार ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 5496 व्यक्तियों से दो लाख 74 हजार 800 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। इस तरह 01 अगस्त से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 92713 व्यक्तियों से 46 लाख 35 हजार 650 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई।