Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में 16 दिवसीय चेटीचंड़ महोत्सव का आयोजन 3 अप्रेल से - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में 16 दिवसीय चेटीचंड़ महोत्सव का आयोजन 3 अप्रेल से

अजमेर में 16 दिवसीय चेटीचंड़ महोत्सव का आयोजन 3 अप्रेल से

0
अजमेर में 16 दिवसीय चेटीचंड़ महोत्सव का आयोजन 3 अप्रेल से
16-day Cheti Chand Festival held in Ajmer from April 3
16-day Cheti Chand Festival held in Ajmer from April 3
16-day Cheti Chand Festival held in Ajmer from April 3

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में सिंधी समाज द्वारा 16 दिवसीय चेटीचंड महोत्सव का आयोजन तीन अप्रेल से शुरू होगा।

समारोह समिति के अध्यक्ष कंवलप्रकाश किशनानी के अनुसार चेटीचंड समारोह का आगाज 3 अप्रैल को स्थानीय नगीना बाग स्थित जतोई दरबार में 21 फीट ऊंचे झूलेलाल की वरुण पर सवार मूर्ति की स्थापना के साथ होगा।

इस दौरान सिंधी समाज के अनेक संत महात्मा उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि पूरे पखवाड़े शहर की विभिन्न कॉलोनियों, सिंधी समाज के मंदिरों आदि में अलग अलग धार्मिक आयोजन भी रखे गए हैं।

झूलेलाल जयंती समारोह समिति के महामंत्री महेंद्र कुमार तीर्थानी ने बताया कि 13 अप्रेल को चेटीचंड के मौके पर परंपरागत तरीके से शोभायात्रा का भी आयोजन होगा। यह शोभायात्रा दिल्ली गेट स्थित झूलेलाल मंदिर से ज्योत के साथ रवाना होगी और फिर विभिन्न मार्गों से जाएगी।

हालांकि शोभायात्रा के स्वरुप को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है क्योंकि कोरोना गाइडलाइन की पालना एवं नियमों के अनुसार ही इसका आयोजन होगा। अभी चूंकि एक माह से ज्यादा का समय बाकी है इसलिए शोभायात्रा कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाना शेष रहेगा।