काबुल अफगानिस्तान में राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे मतदान के दौरान शनिवार को कंधार प्रांत के एक मतदान केन्द्र पर विस्फोट होने से कम से कम 16 लोग घायल हो गये है।
कंधार के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार बताया कि कंधार प्रांत में मतदान केन्द्र पर हुये विस्फोट में कम से कम 16 लोग घायल हो गये है। इस विस्फोट ने अफगानिस्तान में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव में कम मतदान की सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है।
अभी तक किभी आतंकवादी समूह ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। हाल ही में तलिबान ने देश भर में कई बम विस्फोट किया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर हमला की योजना बनाई।
एक अन्य विस्फोट काबुल के बग्राम जिले के शमशाद स्ट्रीट में हुआ है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन मतदान की प्रक्रिया रोक दी गयी है।
उल्लेखनीय है तालिबानी आतंकवादी की धमकी के बीच शनिवार को अफगानिस्तान में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान हो रहा है।