मनीला। मध्य फिलीपींस में चक्रवाती उरसुला तूफान से 16 लोगों की मौत हो गई और यहां के लोकप्रिय पर्यटनस्थलों तथा दूरदराज के गांवों को काफी नुकसान पहुंचा है।
मीडिया ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से जारी अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। एबीएस-सीबीएन न्यूज ब्रॉडकास्टर के अनुसार उरसुला तूफान के कारण 195 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार से की हवाएं चल रही। तूफान के असर से प्रभावित क्षेत्र में बिजली, इंटरनेट और मोबाइल फोन नेटवर्क बंद हो गए।
चक्रवती तूफान के कारण बोराके और कोरोन सहित कई अंतरराष्ट्रीय रिसॉर्ट्स को नुकसान पहुंचा और कई उड़ानें रद्द कर दी गई। रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को हजारों की संख्या में लोग अपने घरों से क्रिसमस की छुट्टी मनाने यहां पहुंचे हैं।