बीजिंग। चीन के दक्षिण-पश्चिम में किजियांग जिले की चोंगकिंग नगर पालिका में रविवार सुबह एक कोयले की खदान में जहरीली गैस कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर अत्यधिक बढ़ने के कारण कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि किजियांग जिले की सोंगजाओ खदान में कोयला जलाए जाने से कार्बन मोनाऑक्साइड का स्तर सुरक्षित सीमा से अधिक हो गया। यह खदान एक स्थानीय ऊर्जा कंपनी की है।
जहरीली गैस का स्तर बढ़ने से खदान में 17 लोग फंस गए जिनमें से 16 की मौत हो गई और एक व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।