लागोस। पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजीरिया के उत्तरी कडूना प्रांत के एक गांव में कुछ हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस प्रवक्ता याकूबू साबू ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि काजूरू क्षेत्र के बर्दे गांव में रविवार को कुछ हथियारबंद आदमी घुसे और अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दिया जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई।
साबू ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सेना के जवानों के साथ कई टीमें बनाकर हमलावरों को पकड़ने और क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था बहाल करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अभियान जारी है और स्थिति नियंत्रण में आ गई है।
गौरतलब है कि नाइजीरिया के कडूना प्रांत में हाल के समय में इस प्रकार के हमलों में काफी इजाफा हुआ है। कडूना के ही काजूरू क्षेत्र में 15 फरवरी को हुए एक हमले में 130 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।