जयपुर। राजस्थान के करौली जिले के हिंण्डौन सिटी में आज निजी बस के झुलते तारों की चपेट में आने से उसमें सवार 16 लोग झुलस गए। हादसे में झुलसे सभी लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों के अनुसार इनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार बस अपराह्न लगभग दो बजे अलीपुरा से कोटरा की ओर जा रही थी कि साकरौदा के समीप रास्ते में झुलते बिजली के तारों की चपेट में आ गई जिससे बस में करंट फैल गया। करंट फैलते ही बस में सवार सभी यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान किसी तरह बस बिजली के तारों से अलग हो गई।
बस के बिजली के तारों से अलग होने के बाद यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में सवार झुलसे यात्रियों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने घटना के बाद बिजली विभाग को झूलते तारों के बारे में जानकारी देकर तत्काल बिजली की आपूर्ति बंद कराई।