सिडनी भारत के 16 साल के विवान कपूर ने यहां चल रहे आईएसएसएफ जूनियर निशानेबाजी विश्वकप में शुक्रवार को कांस्य के रूप में अपना पहला विश्व पदक जीत लिया।
युवा निशानेबाज़ ने छह खिलाड़ियों के फाइनल में 30 शॉट्स लगाये। वह 45 शॉट के फाइनल में 40 शॉट के बाद ही पोडियम फिनिश की तरफ आ गये थे। विवान ने इसी दिन टीम स्पर्धा में भी अपने नाम दूसरा कांस्य पदक किया। विवान, लक्ष्य श्योरण और अली अमान इलाही की तिकड़ी ने भारत को टीम स्पर्धा में कांस्य पदक दिलाया।
इटली के जूनियर विश्व चैंपियन रजत पदक विजेता और कई जूनियर विश्वकप में पदक जीत चुके मातियो मारोनगियू ने व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण अपने नाम किया और फाइनल शूटऑफ में चीन के यिलियू ओयांग को एक शॉट से हराया जिन्होंने रजत जीता।